नितिन कुमार रुड़की हब
रामनगर में बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रामनगर बस स्टैंड शेड हटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है आज कांग्रेस के नेताओं ने एसडीम को ज्ञापन दिया कि जल्द से जल्द रामनगर बस स्टैंड शेड बन जाना चाहिए गौरतलब हो कि बीते 2 हफ्ते से रामनगर बस स्टैंड शेड मामला सुर्खियों में है रामनगर के युवा रुड़की के कयी समाजसेवी इस प्रकरण में आवाज उठा रहे हैं बीते दिनों समाजसेवी तुषार अरोड़ा सनी नारंग अभिमन्यु गौरव मेंदीरत्ता जैसे कई युवाओं ने आवाज उठाई लेकिन आज इस मामले में कांग्रेस भी कूद पड़ी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू पंडित ने कहा कि अगर जल्द से जल्द रामनगर में यात्री शेड नहीं बनाया जाता है तो रुड़की वासी जन आंदोलन के लिए तैयार रहें कांग्रेस के अध्यक्ष कलीम खान ने कहा है कि रामनगर में सैकड़ों युवा रोज कॉलेज के लिए निकलते हैं वही हजारों यात्री भी रामनगर से गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैं ऐसे में इस कड़कती धूप में शेड को हटाना विधायक द्वारा गलत निर्णय है आज सभी कांग्रेस के नेता एसडीएम से मिलकर ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द शेड लगाने की मांग की
वहीं रामनगर के कुछ युवाओं ने लगाया रामनगर में टेंट
कड़कती धूप को देखते हुए रामनगर में बस स्टॉप सेट हटाए जाने के बाद रामनगर के कुछ समाजसेवियों ने यात्रियों की सुविधा के लिए टेंट का निर्माण राम नगर बस स्टॉप पर कराया है समाज सेवी सनी नारंग ने बताया हम देख रहे हैं कि रोज सैकड़ों युवा धूप में परेशान होते हैं यहां तक कि छोटे बच्चे भी परेशान हो रहे हैं उनकी परेशानी को समझते हुए आज हम ने यहां टेंट लगवाया ताकि उनको किस तरह कोई परेशानी ना हो
टेंट लगते हीयात्रियों ने ली राहत की सांस
समाजसेवी गगन आहूजा ने कहा की शहर की राजनीति का मुख्य केंद्र बना रामनगर चौक का वो क्षेत्र जहा यात्रियों को तपती गर्मी में अनाथों की तरह बेघर करदिया ,आज परिवर्तन टीम ने सब नेताओ के अरमानों पर पानी फेर दिया इस मौके पर गगन आहूजा,#नारंगकेरंग,विकास चौधरी ,मनीष नारंग, गौरव मेहंदीरत्ता, दीपक अरोरा , मित्तल टेट वाले ,आदि लोगो ने ये काम करवाया