भाजपा: गवर सिंह रावत समेत कई नेताओं के पत्र से हरिद्वार में स्थानीय वाली मांग को मिला बल


रुड़की(संदीप तोमर)अब जबकि लोकसभा चुनाव हेतु उत्तराखण्ड का नाम प्रथम चरण में घोषित हो चुका है और यहां मतदान के लिए ठीक एक माह बाद की तिथि 11 अप्रैल तय कर दी गयी है तो राजनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में तमाम प्रमुख दलों से टिकट के दावेदारों के बीच रस्साकसी तेज हो गयी है। ऐसे में जबकि यहां कांग्रेस के साथ ही भाजपा में भी स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाये जाने का मुद्दा लगातार जोर पकड़ रहा है तो भाजपा के रुड़की में रहने वाले एक नेता के नेतृत्व में कई नेताओं द्वारा पौड़ी सीट से स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट दिए जाने की मांग उठाने से हरिद्वार में स्थानीय की मांग करने वाले भाजपाइयों को बल मिला है।

ध्यान रहे कि कांग्रेस के साथ ही भाजपा से भी लगातार स्थानीय व्यक्ति को लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने की मांग ने यहां जोर पकड़ रखा है। यूं तो पार्टी नेता नरेश बंसल के साथ ही विधायक प्रदीप बत्रा समर्थकों ने भी उनके लिए टिकट की मांग उठाई है,किन्तु सबसे गम्भीरता के साथ टिकट की दावेदारी मुख्यमंत्री सलाहकार डा.नरेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है। हरिद्वार जनपद के मूल निवासी डा.नरेंद्र सिंह के भाजपाई समर्थक काफी समय से इस मांग को उठाते आ रहे हैं। फिलहाल यह मांग तेज है तो मौजूदा सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थक भाजपाई इस मांग को गलत ठहराते हुए इसका विरोध करते आ रहे हैं। अब रुड़की में निवास करने वाले भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक गवर सिंह रावत के नेतृत्व में संगठन के कई नेताओं द्वारा पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से ठीक हरिद्वार की भांति स्थानीय निवासी को पार्टी टिकट दिए जाने की मांग करने से हरिद्वार में स्थानीय की मांग का समर्थन करने वाले भाजपाइयों को बल मिला है। गवर सिंह रावत द्वारा जहां इस बाबत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजे गए पत्र में पौड़ी लोकसभा की बदहाली का हवाला देते हुए वहां से वहीं निवास करने वाले नेता को पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की गई है और इस पत्र पर जसपाल सिंह गुंसाई,बहादुर सिंह,सुनील नेगी,राजपाल सिंह नेगी,विवेक डोभाल,भास्कर डोभाल व राजेन्द्र बुडाकोटी के नाम भी अंकित है। यह सभी पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं,वहीं इस बाबत बातचीत करने पर भाजपा रुड़की अध्यक्ष सुनील साहनी ने कहा कि जिस तरह टिकट मांगना सभी पार्टी नेताओं का अधिकार है,वैसे ही उनके समर्थक भी मांग करते हैं। भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और हर कार्यकर्ता सिस्टम के तहत अपनी बात यहां रख सकता है। किन्तु सबका अंतिम व एकमात्र लक्ष्य जो भी पार्टी प्रत्याशी हो,उसकी विजय होता है। इसी भावना के साथ सभी एकजुट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *