भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने किया नामांकन, कुछ ही देर में सीएम धामी करेंगे जनसभा


Warning: mysqli_query(): (HY000/1021): Disk full (/tmp/mysqltmp/#sql-temptable-4f8f-1bdfc4-6db.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device") in /home/ubmvailgvt0w/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2349

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदनराम दास की पत्नी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कुछ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बागेश्वर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा ने बागेश्वर उपचुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदनराम दास की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है। आज पार्वती दास ने अपना नामांकन किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आज जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम धामी अल्मोड़ा से सड़क मार्ग बागेश्वर पहुंचेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव में चंपावत उपचुनाव की तर्ज पर पहले से अधिक रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी।

बागेश्वर की जनता कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को दरकिनार कर अपने प्रिय नेता स्वर्गीय चंदन रामदास को ऐतिहासिक जीत के साथ श्रद्धांजलि देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस उपचुनाव की दो महीने से तैयारी में जुटी है। विधानसभा चुनाव प्रबंधन टोली ने राज्य संसदीय बोर्ड को पांच नाम भेजे थे, जिनमें चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास, बेटा गौरव दास, पार्टी के वरिष्ठ नेता जेसी आर्य, दीपा आर्य व मथुरा प्रसाद के नाम शामिल था।पार्टी पुरानी परंपरा के अनुसार, सहानुभूति का दांव चला। पार्टी का भी चंदनराम दास की पत्नी को प्रत्याशी बनाए जाने पर जोर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *