(चुनाव व्यापार मंडल) प्रत्याशी जुटे प्रचार में चलिए जानते हैं कौन है किस पर भारी


नितिन कुमार रिपोर्टर
रुड़की “आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मैन बाजार रुड़की स्थित एक धर्मशाला में सभी आवेदन कर्ताओं को चुनाव चिन्ह प्रदान किए *चलिए बात करते है कौन किस पर है भारी*
*हरदीप सिंह उर्फ (सन्नी) (अध्यक्ष पद हेतु) ** *(जीत मेडिकल स्टोर)** वह उत्तरांचल पंजाबी महासभा के युवा नगर अध्यक्ष है और पंजाबी समाज में अच्छी खासी पकड़ रखते हैं आज चुनाव चिन्ह मिलने के दौरान उनके साथ समर्थकों का झुंड दिखाई दिया और उन्होंने छोटे से लेकर बड़े व्यापारी तक की सभी समस्याएं दूर करने की बात कही और सभी व्यापारियों से संवाद करने की बात भी कही जो व्यवस्था और जो एक व्यापारी को चाहिए उन व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने पर भी जोर दिया
*हर्षित गुप्ता (महामंत्री पद हेतु ) (हर्षित गारमेंट)* अभी नवनियुक्त जिला महामंत्री युवा मोर्चा का पदभार संभाला है लेकिन हरिद्वार में विरोध का सामना भी करना पड़ा है प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल में उन्होंने महामंत्री पद हेतु आवेदन किया है और कहां है की अब तक व्यापारियों को कोई सुख सुविधाएं नहीं मिल रही हैं आए दिन जाम का सामना करना पड़ता है लैट्रिन बाथरूम की कोई व्यवस्था नहीं है इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा लेकिन देखने वाली बात होगी की क्या हर्षित गुप्ता व्यापार चुनाव में अपना जलवा दिखा पाएंगे या नहीं
*कमल चावला (महामंत्री पद हेतु)* एक ऐसा नाम जो हर बच्चे की जबान पर है कमल चावला बड़े पटाखा व्यापारी हैं और राजनीति से उनका पुराना नाता रहा है इससे पहले वह कोई चुनाव नहीं लड़े हैं लेकिन इस बार महामंत्री पद के लिए उम्मीदवार हैं और रुड़की हब से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हर उस व्यवस्था को बदलेंगे जिससे व्यापारी को नुकसान होता है और छोटे और बड़े व्यापारियों को साथ लेकर चलने की बात कमल चावला द्वारा कहीं गई है सुचारू रूप से व्यापारियों के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन किए जाएंगे
*आकाश गोयल (अध्यक्ष पद हेतु) (बाबा जगन्नाथ ज्वैलर्स)* वह भाजपा नेता है और अपना अच्छा खासा वर्चस्व समाज में रखते हैं वह भी अध्यक्ष पद हेतु चुनाव मैदान में है और व्यापारियों के सभी मुद्दों को लेकर वह चुनाव लड़ रहे हैं उनका कहना है कि मेन बाजार से लेकर अन्य क्षेत्रों तक व्यापारियों की हर बात का ध्यान रखा जाएगा उन्हें जरूरत पूर्ण सुख सुविधाएं प्रदान की जाएंगी
*मोहित सोनी (कोषाध्यक्ष पद हेतु) (गणेश ज्वेलर्स)* वह अपने व्यापारियों के लिए सभी सुख-सुविधाओं को लेकर चुनाव मैदान में हैं और अपने पिता के पग चिन्हो पर चलकर व्यापारियों को सभी सुख सुविधाएं प्रदान करने की बात कर रहे हैं और सभी व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने एवं मेन बाजार में व्यापारियों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उन सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान करने की बात कह रहे हैं
*अरविंद कश्यप (अध्यक्ष पद हेतु) (गणपति कुंदन स्वीट्स)* आपने कुंदन स्वीट्स का नाम तो सुना ही होगा अरविंद कश्यप व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं और इस बार भी चुनाव मैदान में हैं देखने वाली बात होगी कि क्या अब की बार वह फिर से अध्यक्ष पद पर काबिज रहते हैं यह व्यापारी युवाओं को मौका देंगे अरविंद कश्यप का कहना है कि चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए और मैं सभी व्यापारियों के साथ सुख दुख में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं उनकी सुख सुविधाओं का ध्यान रखते हुए मैंने बहुत से काम किए हैं और आगे भी व्यापारियों के लिए काम करता रहूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *