भारतवर्ष में कोविड-19 की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 138 ऑक्सीजन कंसेट्रैटर अंतरराष्ट्रीय सहज योग परिवार के सहयोग से हांगकांग और थाईलैंड के सहजयोगियों द्वारा परम पूजनीय श्री माताजी निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट भारत को निशुल्क भेजी गई


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की
-भारतवर्ष में कोविड-19 की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 138 ऑक्सीजन कंसेट्रैटर अंतरराष्ट्रीय सहज योग परिवार के सहयोग से हांगकांग और थाईलैंड के सहजयोगियों द्वारा परम पूजनीय श्री माताजी निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट भारत को निशुल्क भेजी गई

इसमें से आठ कंसेट्रैटर उत्तराखंड के लिए भेजे जाने पर सहज योग प्रदेश समन्वयक धर्मेंद्र बसेरा ने नेशनल ट्रस्ट तथा अंतर्राष्ट्रीय सहजयोग परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कंसेट्रैटर देहरादून हरिद्वार रुड़की बाजपुर तथा हल्द्वानी के ध्यान केंद्रों पर रखे जाएंगे जिससे पूरे प्रदेश मैं किसी भी सहजयोगी के परिवार में आवश्यकता होने पर तुरंत उपलब्ध कराए जा सके धर्मेंद्र बसेरा ने बताया कि यदि किसी अन्य व्यक्ति को भी आवश्यकता पड़ती है और वह कोई अन्य व्यवस्था करने में सक्षम नहीं है ओ उपलब्धता के आधार पर उसको भी यह मशीन उपयोग हेतु प्रदेश समन्वयक की अनुमति से दी जा सकती है रुड़की में दो कंसेट्रैटर पहुंचने पर रुड़की के सहज योग समन्वयक अशीष जैन ने इसे बड़ा योगदान बताते हुए श्री माताजी के चरणों मैं आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सतीश शर्मा कमल भटेजा प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता सहित अनेक सहज योगी रुड़की ध्यान केंद्र पर उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *