आजाद हिंद फौज के संस्थापक सदस्य एवं देश के स्वतंत्रता में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के 75 में बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।गोरखा समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।आजाद हिंद फौज के संस्थापक सदस्य एवं देश के स्वतंत्रता में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के 75 में बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।गोरखा समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा एवं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मेजर दुर्गा मल्ल का बलिदान देश की आजादी में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है,जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि की आजादी के लिए समर्पित कर दिया था।उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले शहीद दुर्गा मल्ल ने अंग्रेजों को दो टूक शब्दों में कहा था कि मैं भारत माता की संतान हूं और भारत माता की आजादी के लिए मेरे प्राण भी चले जाए तो यह मेरा सौभाग्य होगा और अंत में उन्होंने भारत माता की जय बोलते हुए फांसी के फंदे को चूम लिया।आज उनकी 75 वें बलिदान दिवस पर हमें उनके मातृभूमि की रक्षा के लिए किए गए बलिदान को याद कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए।गोरखा समाज कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर बुद्धि सिंह राणा ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि गौर का समाज के प्रयास से भारत सरकार ने शहीद दुर्गा मल्ल की विशाल प्रतिमा वर्ष 2004 में संसद भवन में स्थापित की गई जिसपर आज ही के दिन 25 अगस्त को प्रतिवर्ष उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया जाता है। गणेश चौक स्थित शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नवीन जैन एडवोकेट,बबलू राणा,जसवंत सिंह थापा,हरि बहादुर थापा राम सिंह श्रीमती विमला थापा,दुर्गा थापा,विमला थापा,रजनी थापा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *