रिपोर्ट रुड़की हब
रूड़की।।आपको बता दे एक महिला ने दोपहर 2:00 बजे पीर बाबा के पास स्थित रेलवे पुल से नहर में छल्लांग लगा दी थी जिसके बाद वहां से गुजर रहे आसफ नगर निवासी दीपक चौधरी एवं अतीन चौधरी ने महिला को डूबता देख उसे बचाने के प्रयास मे नहर में कूद गए और दोनों ने उक्त महिला की जान
बचा ली आपको बता दें आए दिन रुड़की एवं आसपास के क्षेत्र में यह घटनाएं सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति से तंग आकर गंग नहर में आत्महत्या करने के इरादे से छल्लांग लगाई थी जिसे आसिफ नगर निवासी दीपक चौधरी एवं अतीन चौधरी द्वारा बचा लिया गया था उसके बाद महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है आपको बता इन दोनों लड़कों ने बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है क्योंकि कहा जाता है मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है इन दोनों युवकों ने मानवता की मिसाल पेश की है