रुड़की।मुकद्दस रमजान का आखरी अशरा चल रहा है,जैसे-जैसे ईद उल फितर के त्योहार आने में अब लगभग चार-पांच दिन ही बचे हैं,तो ईद की तैयारियों को लेकर मस्जिदों और ईदगाह में साफ-सफाई तथा पुताई का काम भी जोरों पर है।आगामी ईद की नमाज को लेकर रुड़की नगर की प्राचीन ईदगाह परिसर में जहां साफ-सफाई की जा रही है,वहीं पुताई एवं मरम्मत का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।पवित्र माह-ए-रमजान का अंतिम दौर चल रहा है।नगर की ईदगाह के मैदान में हजारों की संख्या में मुसलमान ईद की नमाज अदा करते हैं,जिसे लेकर नगर निगम रुड़की द्वारा सफाई कर्मियों से प्राचीन ईदगाह परिसर में विशेष सफाई व्यवस्था का कार्य कराया जाता है तो वहीं,ईदगाह कमेटी की ओर से भी ईदगाह में पुताई का कार्य एवं मरम्मत का कार्य तेजी करवाया जा रहा है रहा है,ताकि ईद से पहले ईदगाह को नमाजियों के लिए साफ व सुंदर बनाया जा सके।