कारोबारी के खाते से 76 हजार की रकम उड़ाई 9
रुड़की।।साइबर शातिरों ने एक कारोबारी के खाते से हजारों रुपये की रकम निकाल ली। कारोबारी को इसकी जानकारी हुई तो होश उड़ गए। कारोबारी ने कोतवाली पहुंचकर रकम निकाले जाने की जानकारी देते हुए तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। साथ ही मामले को साइबर सेल हरिद्वार भेजने की तैयारी कर रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मकतूलपुरी निवासी मोहित जैन कारोबारी है। रोहित जैन के अनुसार, सोमवार की दोपहर उनके मोबाइल पर दो मैसेज आए। दोनों मैसेज में उनके खाते से 19-19 हजार रुपये निकाले जाने की जानकारी दी। दोपहर के बाद फिर दो अलग-अलग मैसेज आए। इन मैसेजों में भी खाते से 19-19 हजार रुपये निकाले जाने की जानकारी दी गई। उन्होंने आननफानन में बैंक पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि यह रकम मध्यप्रदेश के भोपाल से निकाली गई है। साथ ही इस रकम से शॉपिंग की गई है। उन्होंने बैंक में बताया कि न ही उनके पास कोई कॉल आई और न ही उनके पास एटीएम कार्ड है। इसके बावजूद रकम निकाल ली गई। उन्होंने बैंक से मामले में कार्रवाई की बात कही। इस पर बैंक ने उन्हें पुलिस में शिकायत करने की बात कही। मंगलवार को रोहित जैन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। साथ ही तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले को साइबर सेल हरिद्वार भेजकर जांच कराई जाएगी।