रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।उत्तराखंड में निकाय चुनाव पर असमंजस कायम है।इस मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी जो आज टल गई है। इसपर अब जनवरी में सुनवाई की संभावना है। कोर्ट के निर्णय से पूर्व सरकार चुनाव कराएगी,इसकी संभावना कम है। इसलिए निकाय चुनाव का मामला फिर लटकता दीख रहा है।
पहले सरकार ने इस पर 10 नवंबर के आसपास अधिसूचना की संभावना व्यक्त करते हुए 27 दिसंबर तक चुनाव सम्पन्न करा लेने की संभावना जताई थी। लेकिन मामला कोर्ट में भी है। जिस पर माननीय न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण आज सुनवाई नहीं हो सकी। चले आ रहे शेड्यूल के अनुसार अब इस पर जनवरी में ही सुनवाई की संभावना है। दिसंबर में वैसे भी हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश रहता है। इसलिए कोर्ट में यह मामला अब लंबित हो गया है। कोर्ट में सुनवाई के चलते सरकार इससे अलग चुनाव कराने का निर्णय लेगी,इसकी संभावना बहुत कम है।विपक्ष वैसे भी सरकार पर निकाय चुनाव टालने का आरोप लगाता रहा है। निकाय चुनाव लटकने की संभावना के साथ ही चुनाव लड़ने वालों के चेहरे भी एकबार फिर लटक गये हैं।
(कुमार दुष्यंत)