चेयरमैन रवि राणा के पत्राचार एवं प्रयास से ढंडेरा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता साफ – जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।लक्सर रुड़की मार्ग स्थित ढंडेरा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही शासनादेश जारी हो जाएंगे। एक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार रक्षा संपदा निदेशालय ने छावनी परिषद की भूमि को लोनिवि को देने में अपनी सहमति जताई है। भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि राणा ढंडेरा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे और उनके प्रस्ताव पर पूर्व सांसद निशंक द्वारा इस मामले में काफी प्रयास किए गए जिसका नतीजा अब सामने आया है।

2014 में केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश के रेलवे फाटक मानवरहित करने का कार्य शुरू किया था जिसमें ढंडेरा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की घोषणा हुई थी लेकिन निर्माण शुरू नही हो सका क्योंकि ब्रिज सेना की जमीन से होकर गुजरना था। मामले में पूर्व सांसद प्रतिनिधि और वर्तमान मंडल अध्यक्ष रवि राणा ने सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मांग की कि लोगों की परेशानी को देखते हुए इसके लिए प्रयास करें। तत्कालीन सांसद ने मामले में स्वयं अधिकारियों और रक्षा संपदा विभाग के साथ

पत्राचार किया। अब लोक निर्माण विभाग रुड़की ने क्रॉसिंग संख्या 512 पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है। ब्रिज में छावनी परिषद की जमीन के लिए क्लीयरेंस मिल गया है। आर ओबी के लिए 18 वर्ग मीटर जमीन का क्लीयरेंस दिया गया है। क्लीयरेंस दो श्रेणियां में दिया गया इनमें एक श्रेणी 8979 वर्ग मीटर जमीन दी जाएगी इसमें 10 साल के अधिकतम तीन बार लीज लाइसेंस बनेंगे। शेष जमीन सामान मूल्य के बुनियादी ढांचा

निर्माण के आधार पर दी जाएगी यानी की लोनिवि इस जमीन की एवज में छावनी परिषद को 7.24 करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर देगा। रवि राणा ने ओवर ब्रिज को हरी झंडी मिलने के बाद पूर्व सांसद एवं अधिकारियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि लाखों लोगों को इससे ओवरब्रिज के निर्माण से राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *