रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।उत्तराखंड बटालियन 84 एनसीसी रुड़की के तत्वाधान में हिमगिरी पीजी कॉलेज लंढौरा में आठ दिवसीय थल सेना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 22 अगस्त 2022 से संचालित इस कैंप में हरिद्वार के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के 441 एवं उत्तराखंड के विभिन्न
जनपदों के 94 एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। दिन रात चलने वाले इस शिविर में सभी एनसीसी कैडेट्स को विशेष रूप से शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सेना के अधिकारियों द्वारा इन कैडेट्स को फायरिंग का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। करोना महामारी के बाद सभी कैडेट्स शिविर की प्रत्येक गतिविधि में बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण उपरांत यह कैडेट्स नई दिल्ली में आयोजित होने वाले थल सेना शिविर में प्रतिभाग करेंगे।
आज कार्यक्रम के पांचवें दिन रुड़की ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के. वेणुगोपाल ने शिविर का निरीक्षण किया और इस अवसर पर सभी कैडेट्स का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस शिविर का उद्देश्य कैडेट्स में अनुशासन की भावना, मिलजुल कर कार्य करना और आत्मबल का इस प्रकार से विकास करना कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से देश की सेवा करने के लिए तत्पर हो सकें।
इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल राजेंद्र सिंह, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल भरत छेत्री, ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल टीबी सिंह, सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन (डॉ) गौतम वीर, लेफ्टिनेंट अभदेश कुमार, लेफ्टिनेंट उत्तम सिंह रावत, लेफ्टिनेंट रविंदर, लेफ्टिनेंट अश्वनी, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय सामल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, नायब सूबेदार दिलीप सिंह, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग श्री रवि कपूर, केयरटेकर दीपा तोमर द्वारा कैडेट्स की ट्रेनिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।