उत्तराखंड में कोरोना के 3 नए मामले, दस हुई मरीजों की संख्या
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. तीनों मामले उधम सिंह नगर के हैं. बीती रात हल्द्वानी लैब से तीनों मरीजों की रिपोर्ट आई जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. तीनो मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये तीनों रामपुर जमात में शामिल होकर आए थे. एक दिन पहले रुद्रपुर पुलिस ने इन्हें पकड़कर 10 अन्य लोगों के साथ साथ पंतनगर विवि के कोरेंटाइन सेंटर में रखा था.
राज्य में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है. भारत में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 2300 हो चुकी है तथा 56 लोगों की मौत हो चुकी है. विश्वभर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया है. इस महामारी के चलते दुनिया के 181 देशों में 51 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.