उत्तराखंड संवाद के लिए हस्तियां जुटने लगी हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, गुरु गौरांग, दास, स्वामी चिदानंद सहित कई विधायक और सांसद पहुंचे हैं। अमर उजाला की 75 वर्षों की यात्रा से अतिथियों को रूबरू कराया गया।अमर उजाला के एमडी तन्मय माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संवाद के पहले सत्र का आगाज हो गया है। इसमें सीएम धामी के साथ विकास के रोडमैप पर मंथन किया जा रहा है। सीएम धामी के साथ पहले सत्र में एनडीटीवी की निधि कुलपति हैं।
संवाद कार्यक्रम में पर्यटन, उद्योग, स्टार्टअप, शिक्षा, खेल, सिनेमा, कला और संस्कृति जैसे मुद्दो पर पैनल डिस्कशन में अपने-अपने क्षेत्रों की हस्तियां भाग लेंगे। इसी दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विशेषज्ञों से सवाल-जवाब का भी मौका मिलेगा। स्वर्णिम शताब्दी की ओर कदम बढ़ा रहे अमर उजाला के इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के आगामी 25 साल के विकास पर भी चर्चा होगी।
सोमवार सुबह नौ बजे से आईएसबीटी के निकट स्थित होटल सरोवर प्रीमियर में कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्र होंगे। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग उत्तराखंड में खेल की संभावनाओं पर चर्चा के साथ ही युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे।
उत्तराखंड की आठ शख्सियतें का आज होगा सम्मान
अपनी सोच, प्रतिभाग, लगन, मेहनत के दम पर कुछ अलग करके राज्य का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर रोशन करने वाली उत्तराखंड की आठ हस्तियों को आज सम्मानित किया जाएगा।एनडीटीवी पर कार्यक्रम का प्रसारण
अमर उजाला संवाद उत्तराखंड का टेलीविजन पार्टनर एनडीटीवी इंडिया है। एनडीटीवी चैनल पर दिनभर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। जो लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, वे घर बैठे टीवी पर पूरा कार्यक्रम देख सकेंगे।