नितिन गडकरी के बेहोश होने के बाद उनके पीछे भाग रही भीड़.अहमदनगर: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान वे मंच पर चक्कर खा कर गिर गए. थोड़ी देर बाद उन्हें होश आया. अभी उनकी हालत स्थिर है.
गडकरी महाराष्ट्र के अहमदनगर में सभा को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान उन्हें अचानक चक्कर आ गया. मंच पर हलचल मच गई. गडकरी बेहोश हो गए. इसके बाद ही आसपास खड़े लोग घबरा गए. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि राहुरी में कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में राष्ट्रगान के दौरान गडकरी बेहोश होकर गिर पड़े.इसके तुरंत बाद ही गडकरी को अस्पताल ले जाया गया. अब उनकी स्थिति बेहतर है. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव भी मौजूद थे। उन्होंने गडकरी की उठने में मदद की।