[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीपतोमर)।विभिन्न थाना क्षेत्रों में फैल रही बच्चा चोरी जैसी अफवाहों के संबंध में आज कोतवाली गंगनहर के पनियाला तथा पनियाली क्षेत्र में गंगनहर रुड़की पुलिस द्वारा लोगों को आवश्यक जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि किसी भी अफवाह में विश्वास ना करें और यदि कोई अपरिचित व्यक्ति दिखता है तो इस संबंध में कोतवाली पर सूचित करें। कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में ना लें और ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट या अभद्रता ना करें।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह के अनुसार प्रायः देखने में आ रहा है कि कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त अथवा अन्य व्यक्ति किसी गांव में पाए जाने पर किन्हीं शरारती तत्वों द्वारा उसे बच्चा चोर कह कर लोगों के बीच में लाकर कुछ झूठी बातें बताई जा रही हैं और उसके बाद आम पब्लिक द्वारा उसे बच्चा चोर समझकर मारपीट की जा रही है। इस संबंध में गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा आला अफसरों के निर्देशों पर स्थानीय जनता को आगाह किया गया है कि यदि किसी के द्वारा कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास किया गया अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार के झूठे और भ्रमित करने वाले संदेश डाले गए अथवा फॉरवर्ड किए गए तो उन लोगों पर भी सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। गंगनहर कोतवाल राजेश साह के मुताबिक आज इस संबंध में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में एसपी देहात नवनीत सिंह और सीओ चंदन सिंह बिष्ट के निर्देशन में हुई कार्रवाई अन्तर्गत एसआई ब्रजपाल सिंह द्वारा लोगों को जानकारी देकर आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया गया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
फर्जी बच्चा चोरी की बात कहकर किसी को सताया तो अब खैर नही,गंगनहर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
