रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। उत्तराखंड सिंचाई विभाग में सहायक वैज्ञानिक के पद पर तैनात महिला कर्मचारी ने घर में लगे पंखे से लटककर जीवनलीला समाप्त कर ली। पड़ोसियों द्वारा इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आत्महत्या करने के कारणों के बारे में लोगों से जानकारी जुटाई। साथी मृतक महिला के परिजनों को इस घटना की जानकारी देते हुए। शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के राजकीय चिकित्सालय में भिजवा।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल ने जानकारी देते बताया कि उत्तराखंड सिंचाई विभाग के कार्यालय में सहायक वैज्ञानिक के पद पर तैनात महिला कर्मचारी मनीषा करवल ने जोकि उत्तराखंड सिंचाई विभाग के सरकारी कॉलोनी में बने मकान में रहती थी। मनीषा करवल ने घर में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने फोन पर इसकी सूचना देकर पुलिस को बताया कि काफी देर से घर में रहने वाली मनीषा दरवाजा नहीं खोल रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने दरवाजे को खोलकर अंदर देखा तो मनीषा का शव पंखे से लटका हुआ था। मृतक महिला मनीषा के शव को पंखे से उतारकर पुलिस ने रुड़की की सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है। इस घटना की जानकारी जैसे आसपास के लोगों को लगी तो भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर उत्तराखंड सिंचाई विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या वालों ने बताया कि मृतक महिला अपनी मां के साथ घर में रहा करती थी जिसकी 5 वर्षीय बेटी भी उसके साथ रहती है। मृतक महिला के पति सनी जोकि भारतीय तिब्बत पुलिस सीमा बल लखनऊ में तैनात है। महिला ने फांसी किस कारण से लगाई इस बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है। महिला के शव को रुड़की के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया है।