रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आपको बता दे जेएन सिन्हा सिन्हा मेमोरियल शिवलिंग नर्सरी स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के प्रस्तुति दी और खेल कूद में भी भाग लिया। बच्चों के माता-पिता ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी की।
आईआईटी रुड़की स्थित एबीएन ग्राउंड में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा और उनकी पत्नी मनीषा बत्रा,किरण कौशिक, समलेश गर्ग अन्नू सिंघल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं उन्हें जिस रूप में ढाला जाए वह उसी रूप में आगे बढ़ते हैं इसलिए जरूरी है कि उनकी
प्राथमिक शिक्षा ऐसी हो कि वह जीवन की ऊंचाइयों तक पहुंचे। उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी बच्चों और उनके माता पिता को सम्मानित किया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों, उनके माता-पिता व दादा दादी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया इसके साथ ही छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। स्कूल प्रधानाचार्य रीनू कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार प्रतियोगिताओं में आगे लाना। कार्यक्रम में जारा,रीना, कमला आदि उपस्थित रहे।