भव्य रूप से निकाली जाएगी भगवान परशुराम शोभायात्रा 15 मई 2022 दिन रविवार को निकालने का लिया ब्राह्मण समाज ने निर्णय

रुड़की में ब्राह्मण समाज की इकाइयों ने संयुक्त रुप से भगवान परशुराम शोभायात्रा दिनांक 15 मई 2022 दिन रविवार को निकालने का निर्णय लिया।


उपरोक्त शोभायात्रा कार्यक्रम के लिए पंडित सौरभ भूषण शर्मा को कार्यक्रम संयोजक नामित किया गया ।
इस अवसर पर शोभा यात्रा के संयोजक सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जी ब्राह्मण समाज के साथ-साथ सम्पूर्ण सनातन धर्म के मानने वालों के भगवान हैं। भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं। हम सबको भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए और धर्म लाभ लेना चाहिए। भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा रुड़की में दिनांक 15 मई 2022 दिन रविवार दोपहर के 3:30 बजे दुर्गा चौक से आरंभ होगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष जे पी शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम शोभायात्रा रुड़की नगर में मुख्य बाजारों से भ्रमण करते हुए बीटी गंज के मैदान में साय 7:30 बजे संपन्न होगी।
इस अवसर पर भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी महाराज शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे और सभी भक्तजनों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारे समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित मनोहर लाल शर्मा पूर्व राज्य मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश कुमार शर्मा समाजसेवी एवं डॉक्टर सुरेंद्र कुमार कौशिक, कौशिक पैथोलॉजी लैब समारोह में उपस्थित होकर समारोह का सम्मान बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, अध्यक्ष, सर्व ब्राह्मण समाज ने कहा कि शोभा यात्रा का शुभारंभ विद्वान आचार्य एवं पंडितों के द्वारा मंत्र उच्चारण से किया जाएगा।
इस अवसर पर संयोजक मंडल से
राहुल शर्मा सह संयोजक, शोभित गौतम, युवा अध्यक्ष, अरुण शर्मा सह संयोजक, श्रीमती दीपा कौशिक, महिला विंग अध्यक्ष,
ऋषि पाल शर्मा संरक्षक, आदित्य शर्मा, सचिन पंडित, रोहित शर्मा, सतीश शर्मा, अमरीश शर्मा, डॉक्टर टेकवल्लभ, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, राजकुमार शर्मा, शुभम शर्मा, सुमित भारद्वाज, अनुज शर्मा, सतीश शर्मा, सुनील शर्मा, संजीव शर्मा आदि सहित भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *