हरिद्वार
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। जिला अधिकारी हरिद्वार ने सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि इस दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए।
भारी बारिश से नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें