डोईवाला में आज होगी भूमि बचाओ, घर-गांव बचाओ आंदोलन महापंचायत, गरजेंगे राकेश टिकैत

संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह ने बताया कि चांदमारी रोड़ प्रेमनगर बाजार क्षेत्र डोईवाला स्थित निर्मल फार्म परिसर में आज महापंचायत बुलाई है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भूमि बचाओ, घर-गांव बचाओ आंदोलन महापंचायत होगी। इसमें भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल होंगे। डोईवाला में नया शहर बसाने की योजना है। जिसमें कृषि भूमि का अधिग्रहण होगा। योजना का पुरजोर विरोध किया जा रहा है।

संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह ने बताया कि चांदमारी रोड़ प्रेमनगर बाजार क्षेत्र डोईवाला स्थित निर्मल फार्म परिसर में बुधवार को महापंचायत बुलाई है। जिसमें भाकियू टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आएंगे। महापंचायत सुबह 10 बजे से शुरु होगी, जो दोपहर तक चलेगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

संयुक्त मोर्चा की कोर कमेटी में 31 लोग शामिल
इंटीग्रेटेड सिटी के मुद्दे पर संघर्ष के लिए गठित किए संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ब्लाक सभागार में बैठक हुई। कोर कमेटी में 31 लोगों को शामिल किया गया। डोईवाला क्षेत्र के प्रत्येक गांव से कोर कमेटी के सदस्य चुने गए। आईटी सेल के अलावा अधिवक्ता मनोहर सिंह सैनी की देखरेख में लीगल सेल का भी गठन किया। 27 जुलाई तक मोर्चा एसडीएम के माध्यम से सरकार को दिए गए ज्ञापन के जवाब का इंतजार करेगा। इसके बाद 28 जुलाई से आंदोलन शुरू करने की तैयारी हो जाएगी। बैठक में मनोहर सैनी, हरकमल सिंह,अंकुश पाल, गुरिंदर सिंह, जसवंत सिंह, करतार नेगी, मोहित उनियाल, मंगल सिंह, दरपान बोरा, गौरव चौधरी, बलबीर सिंह, हरविंदर सिंह और गुरुनाम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *