रुड़की(संदीप तोमर)। जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि ने कहा है कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने जिला पंचायत क्षेत्र में वह इस हिसाब से काम कर रही हैं कि कोई भी भाग विकास से अछूता न रहे।
शनिवार को लाठरदेवा शेख गांव मे जिला योजना द्वारा छः गांव की ईदगाह पर ईन्टरलाँकिग टाईल्स का शुभारम्भ जिला पँचायत सदस्य श्रीमती सपना वाल्मीकि ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने उक्त विचार व्यक्त किये। इस दौरान सुखमेन्द्र वाल्मीकि, अनीस गौड,रियाज अहमद,ईरफान अली,मौमीन अब्बासी,मुराद,राव मतलूब आदि मौजूद रहे।