रुड़की(संदीप तोमर)। गांव रहीमपुर विधानसभा झबरेडा में जिला पंचायत निधि द्वारा लगभग 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित ईन्टर लाँकिग सडक व हेडपम्पो के निर्माण का लोकार्पण जिला पँचायत सदस्य सपना वाल्मीकि ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होने कहा की क्षेत्र के विकास में धन की कमी नही आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ क्षेत्र के लोगो ने हमे जिताया,उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उपस्थित लोगो मे कलीम खान,जितेन्द्र पंवार,पंकज सोनकर, मदरसा रहिमपुर के प्रबन्धक कारी मौ कलीम अहमद,खुर्शीद आलम गौड,जुनैद आलम,नईम गौड,राव जाकिर,बॉबी कांगडा आतेश आदि मौजूद रहे।
क्षेत्र के विकास में नही आने दी जायेगी धन की कमी-सपना वाल्मीकि
