सनत शर्मा, बहादराबाद। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए ईद के त्यौहार पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद, गांव में 5 लोगों ने ही नमाज अदा की सरकार वह पुलिस प्रशासन का सहयोग किया।
आपको बताते चलें 2020 में जब कोरोना की पहली लहर आई थी तब भी मुस्लिम समाज ने शासन प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुवे ईद की नमाज अदा की थी। और अब दूसरी लहर में भी ईद गांव में 5 लोगों ने जाकर ईद की नमाज अदा की इस दौरान सभी लोगों ने नमाज में अल्लाह से दुआ की कोरोना जैसी बीमारी को इस दुनिया से खत्म करें और देश के अंदर अमन और शांति रहे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दूसरे ने एक दूसरे को मिलकर ईद की मुबारकबाद नहीं दी क्योंकि सभी को पता है कि इस दौरान कोरोना बीमारी ने अपने काफी पैर पसार लिए हैं जिसके चलते हर दिन केस बढ़ते जा रहे हैं सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि सभी लोग अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें भीड़भाड़ के स्थानों पर ना जाएं बिना काम के घर से ना निकले बिना मास्क के ना जाए इन सब बातों को देखते हुए ईद के त्यौहार को मनाया गया और सभी लोगों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद अपने अपने घरों में रहकर ही एक दूसरे को बधाई दी।
वही। बहादराबाद थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने क्षेत्र की जनता से सरकार व पुलिस का सहयोग करने को लेकर सभी को ईद की ढेर सारी बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद किया सभी लोगों को अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा।
शासन प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार मनाई गई ईद
