सनत शर्मा थाना पथरी मिशन हौसला*
के अंतर्गत, थाना पथरी पुलिस क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्ष अमरचन्द शर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उमेश कुमार द्वारा कस्बा धनपुरा में राशन वितरित किया गया लॉकडाउन के चलते कुछ परिवार भरण पोषण करने में असमर्थ है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपील की गई है कि इस संकट की घड़ी में कोई भी परिवार बगैर भोजन के नहीं रहना चाहिए किसी भी प्रकार की मुश्किल में पुलिस आपके साथ सदैव खड़ी मिलेगी पहले भी थानाध्यक्ष अमरचन्द शर्मा द्वारा कर्फ़्यू के चलते समय समय गरीब निःशक्तजनों के लिये खाने की व्यवस्था की जा चुकी हैं और आगे भी सभी जरूरतमंद लोगों के लिये यह व्यवस्था चालू रहेगी *न टूटे किसी का हौसला जब हरिद्वार पुलिस का अभियान हैं मिशन हौसला*