रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड की 30 विधानसभा पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। वही रुड़की विधानसभा से युवा नेता राजा त्यागी को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उत्तराखंड प्रदेश के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईकमान के
निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड में 30 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। वही युवा नेता राजा त्यागी ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया और कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मैं उसे बखूबी निभाऊंगा और समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और भाजपा व कांग्रेस को हराने का काम करेगी जिन्होंने अब तक उत्तराखंड को लूटा है। युवा नेता राजा त्यागी को समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर युवाओं में खुशी की लहर और सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत से युवा दिल से समर्थन देने की बात भी कह रहे हैं।
आगामी चुनाव के लिए युवा नेता राजा त्यागी भी पूरी तरह तैयार है अब देखने वाली बात होगी कि ऊंट किस करवट बैठेगा