रूडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने धूमधाम से बनाया 56 वां वार्षिकोत्सव

रिपोर्ट रुड़की हब
रूडकी
।रूडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के 56-वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ.कल्पना सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि देश की उन्नति और विकास में लघु उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान है।उन्होंने कहा कि लघु उद्योग सरकार और

नागरिकों के बीच ऐसा सेतु हैं,जिनके मध्य से विकास की गंगा हर आम व्यक्ति तक पहुँच जाती है,क्योंकि इनमें आमजन को आसानी से रोजगार मिल जाता है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मेयर गौरव गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लघु एवं मंझले उद्योगों के लिए अनेक लाभकारी योजनाओं को लागू किया है,ताकि आम लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि लघु उद्योग देश के विकास की मुख्य धुरी है,इसलिए इनके लिए जो भी योगदान देना होगा वह पीछे नहीं हटेंगे तथा निगम स्तर पर जो समस्या होगी उसका समाधान किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष किरनपाल चोधरी, शोभाराम प्रजापति,प्रमोद गोयल,एसोसिएशन के अध्यक्ष बीबी गुप्ता,उपाध्यक्ष राकेश मित्तल,सचिव अजय कुमार गर्ग,राजकुमार शर्मा,एक्यू अंसारी आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। एसोसिएशन की ओर से सभी अतिथियों का हुक्का एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया तथा एसोसिएशन की ओर से इंडस्ट्रियल एरिया की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन अतिथियों को दिया गया।संचालन केतन कुमार ने किया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”diwali” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *