रुड़की(संदीप तोमर) नगर प्रमुख चुनाव के लिए तीसरी बार पार्टी टिकट की जंग हारे भाजपा नेता गौरव गोयल के समर्थकों ने आज सुबह 10:00 बजे उनके आवास पर बैठक की और इस दौरान पार्टी द्वारा मयंक गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर कड़ा विरोध जताया। इस दौरान पार्टी को अपने फैसले पर विचार के लिए 1 दिन का समय दिया गया तथा तय किया गया कि यदि पार्टी ने टिकट ना बदला तो शनिवार को गौरव गोयल भी निर्दलीय रूप से पर्चा भर देंगे। हालांकि जैसा की संभावना थी कि पार्षद के टिकट से भी वंचित रहे मेयर पद के दावेदार पूर्व पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा भी इस बैठक में भाग लेंगे, लेकिन वह यहां नहीं पहुंचे। अलबत्ता गौरव गोयल के 100 से ज्यादा समर्थक यहां जुटे। इनमें कोई बहुत बड़ा चेहरा तो नहीं था, लेकिन ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने यहां उपस्थित होकर कार्यक्रम का संचालन किया तथा गौरव गोयल की सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेयर टिकट पर उनका पूरा हक बनता था लेकिन पार्टी ने ऐसा ना कर उनके साथ धोखा किया है और एक ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बना दिया है जिसका हारना तय है। पंडित रमेश सेमवाल ने आज ही दोपहर 1:00 बजे कचहरी चल कर पर्चा भरने का आह्वान भी किया,लेकिन बाद में तय किया गया कि पार्टी को अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिए 1 दिन का समय दिया जाए। यदि कल तक पार्टी ने गौरव गोयल को प्रत्याशी नहीं बनाया तो गौरव गोयल निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरेंगे। ऐसा दावा इस बैठक के दौरान किया गया। बैठक में पत्नी के लिए पार्षद टिकट से वंचित रहे युवा भाजपा नेता तरुण राठी ने भी गर्मजोशी से अपने विचार रखे।
गौरव व समर्थकों का पार्टी को एक दिन का समय,पुनर्विचार करे भाजपा अन्यथा शनिवार को निर्दलीय मेयर पर्चा भरेंगे गोयल
