रुड़की में सिद्धेश्वर महादेव दुर्गा मंदिर की 18वां स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा हवन पूजन माता की चौकी, भजन संध्या , का कार्यक्रम किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सर्व समाज सेवा संगठन की संस्थापक, अध्यक्ष एवं समाजसेविका श्रीमती नीलम चौधरी ने दीप प्रज्वलित व पूजन का कार्य किया व कार्यक्रम में अपना सहयोग किया। वही उन्होने कहा कि मंदिर समिति से काफी सालों से जुड़ी हुई है और समाज सेवा के साथ ही धार्मिक कार्यो में अपना सहयोग योगदान सर्व समाज सेवा संगठन करता रहता है। और आगे भी सेवा भाव से जुड़े कार्यो को सर्व समाज सेवा संगठन करता रहेगा। वही इस शुभ अवसर पर सर्व समाज सेवा संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमे महामंत्री रविंद्र बंसल ,विनीत त्यागी ,किरण पटेल ,रचना वर्मा, रीता शर्मा सभी और भक्तगण ऊषा सिंगल सिंगर अंजना वैश्य संगीता गुप्ता लता ,अमरेश उषा यादव ,आशा गुप्ता, वीना अरोड़ा ,स्वेता भाटिया आदि भक्तगण उपस्थित रहे।