रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता शोभाराम प्रजापति का उनके आवास पर समर्थकों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाई दिए जाने का सिलसिला जारी है।संगठन स्तर पर जनपद हरिद्वार को दो जिलों में विभाजित कर जहां हरिद्वार
जिलाध्यक्ष संदीप गोयल तो रुड़की का जिलाध्यक्ष पिछड़े वर्ग से पूर्व में राज्य मंत्री रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता शोभाराम प्रजापति को पार्टी की कमान सौंपी गई है।शोभाराम प्रजापति लंबे समय से भाजपा के विभिन्न पदों पर रहकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते रहे हैं,जहां उन्होंने संगठन स्तर पर विभिन्न छोटे-बड़े पदों पर रहकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पार्टी के कार्यों का निर्वहन किया है तो,वहीं पिछली
सरकार में उन्हें उत्तराखंड राज्य में दर्जा प्राप्त दायित्व दे राज्य मंत्री भी बनाया गया था, एक बार फिर भाजपा हाईकमान ने शोभाराम प्रजापति को रुड़की जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप उन्हें संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है,जिसका लाभ आगामी आने वाले लोकसभा में मिलना तय है।उनके जिलाध्यक्ष नियुक्त होते ही भाजपा नेता एवं उनके समर्थक बड़ी संख्या में उन्हें बधाई देने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी इमरान देशभक्त ने भी शोभाराम प्रजापति को हरिद्वार जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें शुभकामना दी तथा उनके नेतृत्व में जनपद में पार्टी और मजबूत होगी ऐसी कामना की है।