गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मेट्रो परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके तहत मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश के दौरान होने वाली सुरक्षा जांच भी कई जगहों पर दो बार की जा रही है। किसी भी यात्री पर शक होने पर दोबारा बारीकी से जांच की जा रही है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा जांच में अतिरिक्त समय लग सकता है। ऐसे में किसी भी सफर पर रवाना होने से पहले अतिरिक्त समय लेकर चलें। मेट्रो स्टेशन और बाहर भी सुरक्षा व सतर्कता के लिहाज से घोषणाएं की जा रही हैं।