रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आज संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय, रुड़की में राज्य सहकारी संघ समिति संघ उत्तराखंड की विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संघ के अध्यक्ष पद पर बदलाव का निर्णय लिया गया, जिसमें श्री अशोक कुमार वर्मा को हटाते हुए सर्वसम्मति से अंबिक सिंह को संघ का नया अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में संघ के सभी प्रमुख सदस्य और अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने पारदर्शी प्रक्रिया के तहत यह निर्णय लिया। नए अध्यक्ष के रूप में श्री अंबिक सिंह ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि वह सहकारिता के मूल सिद्धांतों को सशक्त बनाने और संघ के सभी हितधारकों के लिए विकास एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
श्री सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि संघ में पारदर्शिता और जनहित को सर्वोपरि रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह संघ के कार्यों को और अधिक प्रभावी और समाजोपयोगी बनाने के लिए टीमवर्क और सहयोग को प्राथमिकता देंगे।
संघ के अन्य सदस्यों ने भी श्री अंबिक सिंह को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में संघ के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक शुभकामनाओं के साथ हुआ।