रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की के शेरपुर स्थित एक बैंकट हाल में आयोजित हुए सैनी सम्मेलन के आयोजक साहब सिंह सैनी द्वारा उनकी पत्नी व बेटे के संबंध में हरीश रावत से सवाल पूछे जाने पर मीडिया कर्मी से
अभद्रता करते हुए उनसे धक्का-मुक्की की। इस संबंध में पत्रकारों द्वारा सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी। पत्रकार दीपक अरोड़ा ने बताया कि आज वह अन्य पत्रकार साथियों के साथ हरीश रावत से पूछे गए सवाल पर यूपी के पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी ने उनके साथ ही अन्य पत्रकारों से अभद्रता की। उन्होंने कहा कि
सवाल पूछना उनका हक है। लेकिन अपनी गुंडागर्दी के बल पर साहब सिंह सैनी पत्रकारों को सवाल ही नहीं करने देना चाहते। इसलिये सवाल पूछने से घबराए साहब सिंह सैनी पत्रकारों से अभद्रता पर उतारू हो गए और उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। साथ ही धमकी दी कि मैं कैबिनेट मंत्री रहा हूं और तुम जैसे पत्रकारों को सबक सिखाना मुझे अच्छी तरह से आता है। अगर तुमने ज्यादा सवाल किए, तो मैं तुम्हें जान से भी मरवा दूंगा। मुझे किसी का कोई डर नहीं है। इस पर पत्रकारों ने सिविल लाइन कोतवाल से आरोपी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई। तहरीर देने वालों में अध्यक्ष दीपक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार संदीप तोमर, सचिव बबलू सैनी, राज चंद्रा, विनीत त्यागी, मनोज जुयाल, इसरार अहमद, मुनीश शर्मा, अनूप सैनी, योगराज पाल,मोनू सैनी, राहुल सक्सेना, मिक्की जैदी, शशांक सिंगल समेत बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।
वहीं रुड़की के पत्रकार संगठनों ने भी एक बैठक आहूत कर इस घटना की घोर निंदा की ओर आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की।