प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम के तहत समाजसेवी मेघा जैन ने समर्पण संस्था के साथ मिलकर किया पौधारोपण

रिपोर्ट रुड़की हब

रूड़की ।।समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट, रूड़की के द्वारा रजत जयंती वर्ष मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम के तहत आज समर्पण द्वारा श्रृंखला जारी रखते हुए!आज राम नगर नई कचहरी के प्रांगण मे फलों के फूलों के छायादार वृक्षों का रोपण किया गया आज पौधारोपण कार्यक्रम संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ सिंगल के जन्म दिवस एवं महिला शाखा की सलाहकार समिति के सदस्य उमा त्यागी की दादी के पुण्यतिथि के अवसर पर रामनगर कचहरी के अधिवक्ताओं के साथ मिलकर

किया गया ! आज 31 पौधे कचहरी में रोपित किए गए संस्था लगातार अपने उद्देश्य को पूर्ण कर रही है और भी लोगों से अपील करती है ! किसी के जन्मदिन पर या पुण्यतिथि पर या किसी भी खुशी के उपलक्ष में पौधा रोपण करना चाहते हैं तो आप हमें स्थान और जगह बताएं पौधे संस्था की तरफ से रोपित किए जाएंगे कार्यक्रम में समर्पण महिला शाखा में जुड़ने के लिए आज फोनिक्स कॉलेज आफ इंस्टीट्यूट की जनरल सेक्रेटरी मेघा जैन ने अपनी इच्छा बताई जिस पर आज उनका कार्यक्रम स्थल पर ही पुष्प कुछ भेट कर महिला शाखा की संरक्षक पद पर मनोनीत

किया गया! और उन्होंने कहा पद के लिए मैं संस्था में शामिल नहीं हुई हूं जो समर्पण कार्य कर रहे हैं ! उनसे प्रभावित होकर में आज महिला शाखा में सम्मिलित हो रही हूं समर्पण पिछले कई वर्षों से रुड़की शहर में काम कर रहा है आज मुझे समर्पण की संरक्षक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मैं निस्वार्थ तन मन धन से समर्पण के साथ मिलकर समाज सेवा करूंगी इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव और समर्पण पर्यावरण प्रभारी संदीप यादव ने सभी का आभार प्रकट किया और आगे इस श्रृंखला को जारी रखने का वादा किया जितने ज्यादा से ज्यादा पौधे हम इस शहर में लगा सकते हैं लगाने का प्रयास करेंगे समर्पण महिला शाखा के अध्यक्ष रेणू गुप्ता महिला शाखा टीम के साथ जेल

परिसर में पहुंचकर पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया और संस्था के हर कार्य में हिस्सा लेने का अपनी टीम के साथ वादा किया! इस अवसर पर संस्था के निम्न पदाधिकारी मौजूद रहे संरक्षक महिला शाखा सुगंध जैन महामंत्री महिला शाखा राखी शर्मा (पार्षद), कोषाध्यक्ष बबीता यादव, वरिश्ठ उपाध्यक्ष

, अनुराधा गोयल, उपाध्यक्ष नीलम अग्रवाल, संगीता गोयल, वैशाली गोयल, छवि बंसल, लक्ष्मी अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष , प्रियंका अग्रवाल, संगठन मंत्री शालू सैनी, सलहाकार समिति उमा त्यागी,, वन्दना अग्रवाल मिडिया
फोनिक्स कॉलेज आफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन चेरब जैन, महामंत्री प्रदीप गोयल, पर्यावरण प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कोहली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, सह महामंत्री संजीव सैनी, सचिन शर्मा, विकास सैनी, गौरव गोयल, संजय अग्रवाल ,शशिकांत अग्रवाल, आशीष जैन, वंश सैनी, प्रिंस गोस्वामी, रवि कपूर, शैलेश बंशल आदि मौजूद रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *