फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं सीगल बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ जो फार्मेसी में वैज्ञानिक अनुसन्धान उपकरण के क्षेत्र में कार्यरत है, के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। कंपनी के साथ हुए समझौते में दोनों पक्षों ने इन बिन्दुओ पर कार्य करने की सहमति हुई कि कंपनी के विशेषज्ञ छात्रों को उपकरणों के विषय में तकनीकी जानकारी देंगे साथ ही उपकरणों का संचालन, प्रयोग विधि, रख रखाव के विषय में जानकारी प्रदान करेगे। जांचना जो दवा निर्माण विधि में सबसे महत्त्वपूर्ण भाग है उसकी जानकारी दी जायेगीकंपनी
द्वारा संस्थान में अपनी लघु प्रयोगशाला स्थापित की जायेगी जिससे छात्र प्रायोगिक रूप से उपकरणों को संचालित करने की विधि जानेगे। उत्तराखण्ड राज्य में यह अपनी तरह की पहली प्रयोगशाला होगी जो आधुनिकतम तकनीक पर उपकरणों की जानकारी प्रदान करेगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”holi-2022″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञ समय समय पर संस्थान में आकर छात्रों को मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश देते रहेंगे। संस्थान अपने अध्यापको, प्राचार्यों के माध्यम से कंपनी को सैद्धांतिक एवं अनुसन्धान के विषय में जानकारी साझा करेंगेंप्रयोगशाला का लाभ अन्य संस्थानों के छात्र भी ले सकेंगे जिसके बारे में विस्तृत दिशा निर्देश फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस बाद में जारी करेगा। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ साथ उद्योग एवं उद्यमिता के लिए सैद्धांतिक तथा प्रायोगिक रूप से तैयार करना है, जिसके लिए फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर संस्थान के प्रबन्ध निदेशक ई० चैरब जैन, महानिदेशक श्री संजय जैन, मुख्य सलाहकार श्री के के गौतम निदेशक डा० भुवनेंद्र चौधरी रजिस्ट्रार श्री अमित गौतम उप रजिस्ट्रार श्री चिराग शर्मा, डीन श्री संग्राम सिंह, टी एन्ड पी मैनेजर आशीष त्यागी एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
फॉनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्ट्टीयूशंस ओर सीगल बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ के मध्य करार
