नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की :रामनगर स्थित एक होटल में पहनावा डिजाइनर की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। पहनावा डिजाइनर की ओर से 6 व 7 अप्रैल को दीप रेजीडेंसी में वेडिंग एंड लाइफ़स्टाइल डिजाइनर एग्जीबिशन रखी गई है।इसके माध्यम से आत्मनिर्भर
भारत के तहत महिलाओं के उत्थान के लिए उनको आगे लाने का काम पहनावा डिजाइनर के द्वारा किया जा रहा है। इनके द्वारा पूरे भारत में 22 प्रदर्शनी लगाई जा चुकी हैं। जिसमे हाथ के कारीगरों को बढ़ावा दिया जाता है। छोटे स्तर पर काम कर रहे डिजाइनर्स को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।इस अवसर पर पहनावा डिजाइनर की मैनेजिंग डायरेक्टर रूमा ने बताया की रुड़की में पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।इसको लगातार जारी रखा जाएगा। जिसका उद्घाटन राज्यमंत्री रेखा आर्य व विधायक प्रदीप बत्रा करेंगेइस अवसर पर रुड़की के मान्यवर शोरूम के ऑनर रमन गोगिया एवं इन्फिन डे की डायरेक्टर रिचा अहलावत, तनचुई के डिजाइनर दिल्ली का राजीव वाइ 4D के अध्यक्ष विक्रांत त्यागी, भूपेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।