राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर डॉक्टरों को किया सम्मानित

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की
।।आज दि.02.07.2022 को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर रुड़की के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ.विनय गुप्ता, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.विशाल एव डॉ.सोनाली धाईं,स्त्री रोग डॉ.कनिका जैन,

मनोचिकित्सक डॉ. शिवम, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ.अंकुर सैनी, हड्डी रोग डॉ.नवीन अग्रोही, डा. आभा अग्रोही, सर्जन डॉ. संजीव अग्रवाल एव सीएमएस डॉ.संजय कंसल को पुष्प गुच्छ व प्रशस्ति पत्र देकर उनके अमूल्य योगदान को सराहा गया। इस अवसर
रो.पीयूष गर्ग ने चिकित्सको के अमूल्य योगदान सराहा, अध्यक्ष डॉ. एल पी सिंह ने कहा चिकित्सकों का पेशा हमेशा सेवाभाव व जोखिम भरा होता है,
अपनी जिम्मेदारियों से चिकित्सक कभी पीछे नही हटता। इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अचल मित्तल ने रोटरी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी भी दी।

साथ ही क्लब के सदस्यों ने राष्ट्रीय चार्टड दिवस पर सीए.सारिका अग्रवाल,
सीए.हेमन्तगुप्ता, सीए.पंकज गर्ग एव सीए.अंकुर जिन्दल को पुष्प एव प्रशस्ति पत्र देकर
सम्मानित किया और उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
रोटरी क्लब रुड़की सेन्ट्रल के नव निर्वाचित अध्यक्ष
रो.(डॉ) एल.पी.सिंह,
सचिव आदर्श कपानिया,कोषाध्यक्ष(एड).दीपक अग्रवाल,पीयूष गर्ग,वैभव सिंह,डॉ.अचल मित्तल, सौमेन कर्माकर, अनिल चड्ढा,प्रीति अग्रवाल, सविता सिंह,डॉ.सुचि सिंह,दीप्ति कर्माकर,गरिमा चड्डा आदि सदस्य इस अवसर पर शामिल रहे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *