रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।नहर पटरी पर बुध बाजार लगने को लेकर ठेकेदार और दुकानदारों में लगातार तनातनी बनी हुई है। इस बार का बुध बाजार भी इसी तनातनी के कारण नहीं लग पाया। दुकानदारों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा उनसे जबरन मनमाने पैसे वसूल करने का दबाव बनाया जाता है, लेकिन बाहरी व्यक्तियों को भी उनके द्वारा मोटी रकम लेकर दुकान लगाने का स्थान दिया जाता है,
जिसके कारण उनकी दुकानदारी प्रभावित होती है। आज इसी कड़ी में फिर से बुध बाजार के तमाम व्यापारी प्रदर्शन करते हुए सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन दिया और अवगत कराया कि 14 फरवरी को लगने वाले बुध बाजार में वह दुकान नहीं लगाएंगे और आशंका जताई कि ठेकेदार उक्त बुद्ध की पेठ बाजार में बाहरी दुकानदारों को पैसे लेकर स्थान देगा, यदि ऐसी स्थिति आई तो स्थानीय दुकानदारों व ठेकेदार के बीच तनातनी बढ़ सकती है। ऐसे में उन्होंने शांति
व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग मांगा और साथ ही ठेकेदार पर भी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञात रहे की ठेकेदार द्वारा मनमानी के चलते मोटी रकम वसूल की जा रही है, जो की तय रकम से ज्यादा है, जिसे लेकर ठेकेदार और दुकानदार फिर से आमने-सामने आ गए हैं। अब देखना यह होगा कि बुध के पीठ बाजार को लेकर क्या समाधान निकलता है?