नितिन कुमार रुड़की हब
आज नगर निगम में युवा मोर्चा के पदाधिकारी सदस्यता प्रमुख तनुज राठी के साथ किराएदार को मकान मालिक बनाए जाने पर सख्त कार्रवाई को लेकर सहायक नगर अधिकारी और मुख्य नगर अधिकारी से इस विषय पर गहरी चिंता जताकर पीड़ित पक्ष पंकज सिंघल को इंसाफ दिलाने के लिए वार्ता की गई है। जिसमें की तनुज राठी ने कहा है कि भाजपा सरकार जीरो टोलरेंस सरकार है जिसमें भ्रष्टाचार करने वाले और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के प्रति सूबे के मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक काफी गंभीर है। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए युवा मोर्चा और विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी भी उनके साथ है। इस मौके पर दुष्यंत गुर्जर ने कहा कि पंकज सिंघल के मकान को उसके किराएदार द्वारा जालसाजी करके भेज दिया गया है और इसकी रजिस्ट्री में भी गोलमाल नजर आ रहा है। संपत्ति की रजिस्ट्री 4 जून 2019 को की गई थी लेकिन 20 लाख की रकम 2016 में देनी दर्शाई गई है जबकि संपत्ति को 3600000 में बिकना दिखाया गया है। जिस समय 2000000 की मोटी रकम देनी दर्शाई गई है उस समय नोटबंदी का दौर चल रहा था। तनुज राठी ने जानकारी दी है कि मुख्य नगर अधिकारी और सहायक नगर अधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि संबंधित मामले में जो भी दोषी है उन पर एफआइआर कराई जाएगी और पंकज सिंघल का नाम नगर निगम संपत्ति में दोबारा से दर्ज किया जाएगा जिसकी उन्हें नकल भी उपलब्ध करा दी जाएगी। तनुज राठी ने कहा है कि 15 अगस्त तक अगर दोषियों पर कठिन कार्रवाई नहीं होती है तो वह इस मामले को माननीय विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी के माध्यम से शहरी विकास मंत्री और मुख्यमंत्री तक ले जायेंगे। इस मौके पर उपस्थित थे। योगी रोड; दुष्यंत मुंडलाना; शक्ति राणा; अंकित गोयल; आदि उपस्थित थे!