मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम के किए दर्शन, दो करोड़ रुपये का दिया दान
उद्योगपति मुकेश अंबानी ने शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर पूरे भारत वर्ष की कल्याण की कामना की। उन्होंने मंदिर को दो करोड़ रुपये दान दिए।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
चमोली,एन। प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर पूरे भारत वर्ष की कल्याण की कामना की। इसके बाद मुकेश अंबानी ने केदारनाथ के दर्शन किए। लगभग एक घंटा वह धाम में रह। सुबह 11.15 पर वह देहरादून के लिए रवाना हो गए।
मुकेश अंबानी शनिवार सुबह करीब नौ बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीड़ी सिंह और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने फूल मालाओं से मुकेश अंबानी और उनके पुत्र का स्वागत किया। मंदिर परिसर में मुकेश अंबानी और उनके पुत्र ने गीता पाठ पूजा में भाग लिया। पुरे भारतवर्ष की कल्याण की कामना कर अपने परिवार के लिए भगवान बदरीनाथ से कुशलता की कामना की।
मुकेश अंबानी ने मंदिर समिति को दो करोड़ रुपये बदरीनाथ धाम को चंदन और केसर खरीदने के लिए दान दिए। उन्होंने मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी से तमिलनाडु में चंदन का पेड़ लगाकर इसके बाद वही चंदन बदरीनाथ धाम में देने की बात कही। वहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने फोन के माध्यम सेे उनका स्वागत किया और अक्टूबर माह में दोबारा बदरीनाथ धाम आने का न्योता दिया।