मदरहुड विश्वविद्यालय,फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज द्वारा हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, हरिद्वार का औद्योगिक भ्रमण संपन्न

मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की के फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज, द्वारा कुलपति प्रो०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा की पूर्व अनुमति से, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, हरिद्वार का एक शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया।

इस भ्रमण में 30 विद्यार्थियों एवं चार सहायक आचार्य सहित संकाय के अधिष्ठाता प्रो० (डॉ०) पी०के० अग्रवाल ने भी भाग लिया। यह आयोजन छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्रदान करने तथा उद्योगों की कार्यप्रणाली समझने के उद्देश्य से किया गया।
शैक्षणिक भ्रमण में हीरो मोटोकॉर्प के एच.आर. हेड मनोज कुमार का अतुल्य योगदान रहा। उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुए कंपनी की स्थापना से लेकर उसके विकास तक की यात्रा पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कंपनी की शुरुआत 1985 में हुई थी और आज यह भारत की अग्रणी दुपहिया वाहन (टू-व्हीलर) बनाने वाली कंपनी बन गई है। साथ ही, कंपनी ने अपने उत्पादों का विस्तार 48 से अधिक देशों में कर वैश्विक पहचान भी स्थापित कि है। एच०आर० हेड मनोज कुमार ने नवाचार, टीमवर्क और समर्पण को सफलता के मुख्य कारक बताएं।
इसके बाद छात्रों को कंपनी के विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया गया। उन्होंने उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण, लॉजिस्टिक्स आदि विभागों में जाकर कार्यप्रणाली को समझा कि किस प्रकार विभिन्न विभाग मिलकर काम करते हैं। इस व्यावहारिक अनुभव ने छात्रों को उद्योग के वास्तविक कार्य प्रणाली और वातावरण से परिचित कराया।
फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज संकाय के अधिष्ठाता ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के भ्रमण छात्रों को कक्षा में प्राप्त ज्ञान को वास्तविक जीवन में प्रयोग करने का अवसर प्रदान करते हैं। मदरहुड यूनिवर्सिटी के कुलपति ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि औद्योगिक भ्रमण छात्रों के करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, तथा उन्हें व्यावहारिक कार्य प्रणाली समझने का अवसर मिलता है।
फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज निरंतर ऐसे प्रयास करती रहती है ताकि छात्रों को शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन के लिए बेहतर रूप में तैयार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *