17 अक्टूबर: इस राशि के जातक आवेश में आकर न करें कोई काम, ये लोग लाल वस्तु का करें दान जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल से


रिपोर्ट रुड़की हब
मेष-व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। उद्यमी बनेंगे। एक सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा आपके अंदर। ऊर्जावान महसूस करेंगे। अपनों का बहुत साथ है। भाइयों-मित्रों से प्रगाढ़ता बढ़ रही है और वो आपके व्‍यवसाय में झलकेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार उत्‍तम है। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-धन का आगमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर हो गया है। प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। शुभ समय है। बस निवेश करने से अभी बचें। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-आवेशित न हों। आवेश में आकर कोई काम न करें। रौब और रुआब बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-प्रेम में दूरी हो सकती है। संतान की स्थिति मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ी कमजोरी का अनुभव करेंगे। व्‍यापार लगभग ठीक चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। भाग्‍यवश भी रुपए-पैसे आएंगे। प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बाकी प्रेम और संतान भी थोड़ा मध्‍यम है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-भाग्‍य साथ देगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। जीवनसाथी भाग्‍योदय में सहभागिता निभाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान व्‍यापार उत्‍तम है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-शारीरिक जोखिम थोड़ा बढ़ा हुआ है। बचकर पार करें। प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बाण का पाठ करें।

धनु-जो लोग प्रेम विवाह करना चाहते हैं उनके लिए सुअवसर आ गया है। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। जीवनसाथी का भरपूर सानिध्‍य मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार अति उत्‍तम है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-शत्रुहंता योग का निर्माण हो रहा है। शत्रु परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-क्रोध बढ़ेगा। विद्यार्थी थोड़ा असमंजस की स्थिति में चिड़चिड़ेपन के शिकार होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार लगभग ठीक चलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। भौतिक सुख संपदा में वृद्धि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। जो लोग घर खरीदना चाहते हैं भाग्‍य उनका साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार अति उत्‍तम है। लाल वस्‍तु पास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *