रुड़की(संदीप तोमर)। टेंट डीलर्स एसोसिएशन रुड़की की ओर से नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें अतिथि के रूप में बोलते हुए गौरव गोयल ने कहा कि जनता के विश्वास पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे।नगर को मॉडल सिटी बनाने के दिशा में उचित कार्य किया जाएगा तथा जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य कर नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ ही विभिन्न समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे। मालवीय चौक स्थित आनंदम में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र आनंद ने कहा कि नगर की जनता ने उनपर जो भरोसा जताया है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।उन्होंने मेयर गौरव गोयल को नगर की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया।एसोसिएशन की ओर से नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर आशु आनंद,मोनू आनंद,चंदर आनंद,पंकज गोयल,दीपक गोयल,देशबंधु गुप्ता,विशाल अग्रवाल,संजय कुमार,राव सरफराज अली,शुभम शर्मा, संजय उपाध्याय,अरविंद मित्तल,अविनाश त्यागी, योगेश मित्तल,अनूप बंसल, अनुराग कौशिक,शेर अली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
जनता के विश्वास पर उतरूंगा खरा-गौरव गोयल,टैंट डीलर्स एसो.ने किया नवनिर्वाचित मेयर का स्वागत
