रिपोर्ट रुड़की हब
रूडकी।मेयर गौरव गोयल ने कहा है कि आज देश में हमारी बेटियां बेटों से बढ़कर हर क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर रही हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान से देश की बेटियों को नया बल मिला है।मेयर गौरव गोयल ने निकटवर्ती रामपुर स्थित आदर्श बॉल निकेतन की सीबीएसई बोर्ड में कक्षा दस की छात्रा नाजमीन को उच्च रैंक प्राप्त करने पर सम्मानित करते हुए कहा कि
शिक्षा के साथ-साथ हर वर्ग की बेटियां बिना भेदभाव के प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं,चाहे वह वायुसेना हो,प्रशानिक सेवा हो,पुलिस सेवा हो या विदेश सेवा। उन्होंने छात्रा को अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पढ़ाई के क्षेत्र में
आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।छात्रा के पिता मेहरबान अली का कहना है कि बेटी के बिना ट्यूशन पढे 93% से अधिक अंक प्राप्त करने पर उन्हें तथा उनके परिवार को गर्व है।उन्होंने कहा कि माता-पिता के साथ-साथ हमारी बेटी ने आदर्श बाल निकेतन स्कूल व गांव का नाम भी रोशन किया है।इस अवसर पर मौजूद जहांगीर अहमद,डॉ.मोहम्मद मतीन आदि मौजूद रहे।