रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।मेयर गौरव गोयल द्वारा अंबेडकर नगर में बनने वाली दो सीसी रोड कार्यों का फीता काटकर कार्य शुभारंभ किया गया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता नगर के प्रत्येक वार्ड में पक्की सड़कों के निर्माण से लेकर नाली निर्माण,जल निकासी,बेहतर सफाई
व्यवस्था,प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ ही नगर की तमाम समस्याओं का निराकरण करने हेतु अपने किए गए चुनावी वादों को शीघ्र पूरा करने की है।उन्होंने कहा कि नगर के विभिन्न वार्डों एवं मोहल्लों में पक्की सड़कों एवं नाली निर्माण कार्यों को पूरी निष्पक्षता के साथ कराया जा रहा है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर की जनता ने चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने के लिए उन पर जो विश्वास व्यक्त किया,उस पर वह पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ खरा
उतरने का प्रयास करेंगे।नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल ने कहा कि नगर निगम द्वारा नगर की जनता तमाम समस्याओं को ध्यान में रखकर नगर के विकास के लिए कार्य कराए जा रहे हैं।नगर वासियों की किसी भी समस्या निराकरण के लिए नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी हर समय तत्पर रहते हैं और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर उनके निराकरण का हर संभव प्रयास किया जाता है।वार्ड पार्षद मंजू भारती ने कहा कि उनका प्रयास है कि उनके वार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या बाकी ना रहे तथा नाली,सड़क निर्माण के जो भी कार्य हैं उनको प्राथमिकता से पूरा कराने का उनका लक्ष्य है।इस दौरान उन्होंने मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया।इस अवसर पर एसपी सिंह,केपी सिंह,लक्ष्मीचंद,ओमपाल सिंह,अतर सिंह,हेमंत,आनंद प्रकाश, कुंता देवी,अरविंद कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।