रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने नाला सफाई कार्यों का निरीक्षण कर सफाई कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नालों में जमीं सिल्ट को पूरी तरीके से बाहर निकाला जाए।पांच-छः फीट गहरी
नालियों की तह तक सफाई की जाए,जिससे कि बरसात के समय पानी की निकासी सही ढंग से होने के साथ-साथ जलभराव की समस्या कम हो सके।उन्होंने कहा कि नालों की सफाई अच्छी होगी तभी पानी सड़कों पर नहीं रुकेगा तथा बरसात का पानी बड़ी तेजी से बाहर निकल जाएगा,जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत नहीं आएगी और लोगों के घरों में भी पानी नहीं भरेगा।मेयर गौरव गोयल अकेले ही नगर में हो रहे नालों की सफाई का निरीक्षण करने निकल पड़ते हैं और नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जहां-जहां पर भी नाले की सफाई की जा रही है,वहां जाकर सफाई कर्मियों के साथ नाला कार्यों का जायजा लेते हैं और उन्हें बेहतर तरीके से नालों की सफाई के लिए प्रोत्साहित कर कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने का दिशानिर्देश देते हैं।ज्ञात रहे कि कई दशकों पुरानी जलभराव की समस्या नगर में लगातार बनी हुई थी,जिसे लेकर ही मेयर गौरव गोयल द्वारा पूर्व में नाला सफाई अभियान चलाने एवं जल निकासी के लिए जोर-शोर से अब आवाज उठाई गई थी,यही मुद्दा उनका रुड़की नगर निगम के मेयर चुनाव में भी हावी रहा था।पिछले दो वर्षों में मेयर बने हुए गौरव गोयल ने नाला सफाई के कार्यों को प्रमुखता से लिया है और लगातार इन दो वर्षों में नालों की सफाई का कार्य सैकड़ों सफाई कर्मी लगाकर नाला गैंग के जरिए से इस अभियान को गति दी गई है,जिसके परिणाम स्वरूप पिछले दो ढाई वर्षों से नगर में जलभराव की समस्या काफी कम हुई है तथा नगर वासियों को इस परेशानी से निजात मिली है।