रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। गंग नहर किनारे स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में माघ पूर्णिमा एवं गुरु रविदास जयंती का कार्यक्रम बड़े श्रद्धा भरे वातावरण में यज्ञ के द्वारा संपन्न हुआ,जिसमें मेयर गौरव गोयल सहित नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।यज्ञ में सभी की मंगल कामना के साथ
आहुतियां समर्पित की गई।यज्ञ का संचालन करते हुए पं.दीपक भारद्वाज ने कहा कि भारत की संत परंपरा में गुरु रविदास का विशेष स्थान है,जिन्होंने अपने कर्म निष्ठा से ईश्वर प्राप्ति का मार्ग सर्वविदित किया है।मन चंगा तो कठौती में गंगा की कहावत से उन्होंने मन की शुद्धता और निर्मलता को सर्वोपरि बताया है।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सतीश कुमार वैश्य,पंकज गुप्ता, हंस कुमार सिंघल,वाईएन गोयल,सहसपाल,सागर रस्तोगी,प्रवीण यादव,उमा बिष्ट,मीनू सिंघल,अनु सिंघल,अंजना वैश्य,उर्मिला साहनी आदि मौजूद रहे।