रुड़की(संदीप तोमर)। गजानन मंडल गणेशपुर रुड़की की ओर से 11 दिवसीय द्वितीय गणेश महोत्सव प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है । 2 सितंबर से श्री गणेश मूर्ति स्थापना से शुरु हुआ महोत्सव 12 सितंबर को शोभा यात्रा के साथ मूर्ति विसर्जन से संपन्न होगा।
श्री गणेश महोत्सव के आठवें दिन लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने बतौर मुख्य यजमान विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की आरती में भाग लिया।जहां महंत गणेश दास जी ने गणेश जी की पूजा अर्चना व आरती पूरे विधि विधान से संपन्न कराई।
इस दौरान लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने गजानन मंडल के पदाधिकारी समेत उपस्थित सभी भक्तजनों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान गणेश जी की कृपा आप सभी के परिवारों पर हमेशा हमेशा बनी रहे। इस मौके पर महंत गणेश दास जी व गजानन मंडल के पदाधिकारियों पार्षद संजय चौधरी उर्फ गुड्डू ,रवि तोमर सुमित तोमर,रविंद्र चौधरी,विपिन तोमर,देवराज तोमर,जितेंद्र तोमर ,देवेंद्र तोमर ,संदेश तोमर ,अंकित तोमर ,आशु तोमर आदि ने लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी का पटका पहनाकर व गणेश जी की मूर्ति भेंट कर उनका स्वागत किया।अंत में लड्डू व जलेबी के प्रसाद का सभी भक्तों में वितरण किया गया ।