रुड़की क्षेत्र के समस्त व्यापारियों तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता जी से निवेदन किया कि रक्षा बंधन के त्योहार पर आगामी शनिवार व रविवार को लोकडाउन में छूट मिलनी चाहिए और सभी बाजार खुलने चाहिए। अपने सभी व्यापारी भाइयों तथा रक्षा बंधन जैसे पवित्र त्योहार को ध्यान में रखते हुए मयंक गुप्ता जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से निवेदन किया कि इस सप्ताह लोकडाउन में छूट दी जाय। मयंक गुप्ता जी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस निवेदन को स्वीकार कर लिया है और इस संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी हो जाएगा।

मयंक गुप्ता जी ने सभी व्यापारियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सभी भाई बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी।
