रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आज 15 अगस्त 2022 को भारत का 75वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह लाल बहादुर शास्त्री उच्च माध्यमिक विद्यालय रुड़की में आजादी का अमृत महोत्सव बहुत जोश एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान से हुई। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में
रोबिन चौधरी, प्रबंधक निदेशक प्रगति ग्रुप रूड़की ने समस्त क्षेत्र वासियों को भारत के 75वें स्वतन्त्रता दिवस पर बधाई दी और कहा कि महान देशभक्तों के त्याग व बलिदान से
प्राप्त की गई स्वतंत्रता का यह पर्व हम सभी को नई शक्ति, नव उल्लास और नई प्रेरणा दे और हमारे आत्मविश्वास को मजबूत करे। और केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजानाओं के साथ ‘मेक इन इंडिया’ नारे को साकार करने में सबके सहयोग का आह्वान किया तथा स्वदेश निर्मित उत्पादों को अपनाने की अपील जिससे भारत को दुनिया का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त किया जा सके। समारोह का विशेष
आकर्षण एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था जिसमें नुक्कड़ नाटक और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में विधायक फुरकान अहमद, एड नईम सिद्दीकी, एड आशीष वर्मा, प्रधानाचार्य बृजपाल जी, चंद्रपाल जी, प्रधान सुखपाल जी, कल्पना, सुनीता, रीना व सभी अध्यापक गण एवं लाल बहादुर शास्त्री स्कूल की प्रबंधक समिति के सदस्य व अध्यक्ष मौजूद रहे।